आरटीआई के तहत बच्चों की गुरुवार को ऑनलाइन लॉटरी खोली गई। जिले के 409 स्कूलों के लिए लॉटरी खोली गई । कई बच्चों को प्रवेश मिल गया, लकिन कई बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पाया। बचे हुए बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया में शामिल होना होगा ।
खास बात यह है की पिछली बार 2700 से ज्यादा बच्चों को आरटीआई के तहत प्रवेश दिया गया था । लेकिन इस बार प्रक्रिया बदली तो स्कूलों में सीटें कम हो गईं। जिले के 409 निजी स्कूल में आरटीआई की 2190 सीट है लेकिन 2834 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 2526 सीट के लिए आवेदन का सत्यपान हुआ । लॉटरी के द्वारा सिर्फ2190सेट की तुलना में 1888 सीट का आवंटन हुआ शिक्षा का अधिकार नियम (आरटीआई) के अंतर्गत लॉटरी खुलीऔर आवेदकों तक तक मैसेज पहुंच गए। पहले लॉटरी के बाद रिक्त सीटों पर दोबारा पंजीयन होंगे।
सीटों का आवंटन
विदिशा – 653
बासोदा – 451
ग्यारसपुर – 99
क़ुरबाई – 86
नटेरन – 151
सिरोंज – 266
कुल – 1888
सर्वर डाउन नहीं कर सके आवेदन
इस बार ऑनलाइन आवेदन के वक्त कई बार पोर्टल का सर्वर डाउन रहा सुरेश कुशवाहा का कहना है कि वह अपने बच्चों का प्रवेश आरटीआई के तहत करवाना चाहते थे । 2 दिन लगातार आवेदन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के पास बैठे रहे लेकिन सर्वर डाउन रहा इस वजह से बच्चे का आवेदन नहीं हो पाया ।
15 मार्च से 22 मार्च तक प्रवेश ले सकते हैं
जिन बच्चों ने आवेदन किया था वे आरटीई पोर्टल से आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं, जिनको स्कूल का आवंटन हुआ है वह आरटीई पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड करके 15 मार्च से 22 मार्च तक आवंटन पत्र के साथ आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं । प्रवेश के लिए उपस्थित होने पर संबंधित स्कूलों द्वारा आरटीआई मोबाइल ऐप से एडमिशन रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है, क्योंकि मोबाइल ऐप से एडमिशन रिपोर्टिंग नहीं होगी । वह प्रवेश मान्य नहीं होगा इसलिए बच्चों के स्कूल में उपस्थित होने के समय ही स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप से फोटो लेना एवं पालक को प्राप्त ओटीपी के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग आवश्यक है ।
एडमिशन रिपोर्टिंग करने की अंतिम तारीख 22 मार्च
स्कूल द्वारा एडमिशन रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 22 मार्च है। प्रथम चरण में आवंटित स्कूल में यदि प्रवेश नहीं लेना चाहते तो जिन स्कूलों में सीट है रिक्त रह जाएगी उन स्कूलों की चॉइस दर्ज कर सकेंगे। 22 मार्च से दूसरे चरण की प्रवेश भी शुरू होगी । 28 मार्च को निकल जाएगी 5 अप्रैल के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे।
पिछली बार 6735 सीटों के लिए हुए थे आवेदन
आरटीआई के तहत इस बार 409 स्कूलों के लिए 2190 सीट हैं। जबकि पिछली बार 6735 सीट के लिए आवेदन हुए थे हालांकि एडमिशन 2700 सीट पर हुए थे बताया जा रहा है कि इस बार यू डाइस और मैपिंग की वजह से बच्चों की सीट कम हो गई है। पहले स्कूल की मान्यता के अनुसार आरटीआई के तहत सीट आवंटित हो जाती थी